हैदराबाद:- वक्फ संशोधन बिल का खानकाहों के सज्जादानशीनों ने किया विरोध।

सज्जादानशीनों ने हैदराबाद में संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष रखा अपना पक्ष

कहा कि वक्फ को लेकर किसी तरह के संशोधन की जरूरत नहीं है

खानकाह सफविया के सज्जादानशीन अफजाल मोहम्मद फारूकी के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल




माई सिटी रिपोर्टर 

कानपुर/हैदराबाद: खानकाहों के सज्जादानशीनों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। बिल की खामियां बताई तथा इसे निरस्त करने की मांग की। हैदराबाद में संयुक्त संसदीय समिति की हुई बैठक में विभिन्न मुस्लिम संगठनों के साथ खानकाह सफविया के सज्जानशीन अफजाल मोहम्मद फारूकी के नेतृत्व में सज्जादानशीनों के प्रतिनिधिमंडल ने भी शिरकत की। 

संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष उन्होंने अपना पक्ष रखा। कहा कि यह बिल से वक्फ से संबंधित संपत्तियों को नुकसान पहुंचेगा। आल इंडिया अंजुमन सूफी सज्जादगान के प्रतिनिधि मंडल ने समिति को ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि इस बिल पर अमल किए जाने से वक्फ संपत्तियों पर संकट खड़ा हो जाएगा। वक्फ संपत्तियों के तहत, मस्जिदें, दरगाहें, कब्रिस्तान आदि आते हैं। बिल में जिस तरह के प्राविधान हैं, उससे इनको नुकसान पहुंचेगा

कहा गया कि वक्फ को लेकर किसी तरह के संशोधन की जरूरत नही है। प्रतिनिधि मंडल ने खानकाह सफविया के सज्जादानशीन नवाजिश मोहम्मद फारूकी, दरगाह निजामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन ख्वाजा फरीद अहमद निजामी, दरगाह शैखुल आलम रुदौली शरीफ के सज्जादानशीन नय्यर मियां, आतीफ मियां, सैय्यद गुलाम अफजल रिफाई सहित कई खानकाहों के सज्जादानशीन उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी वक्फ संशोधन बिल की खामियां बताई।


Comments