उन्नाव- आज साहिबे सज्जादा हज़रत नवाज़िश मोहम्मद फारूक़ी सफ़वी साहब और हजरत अफज़ाल मोहम्मद फारूक़ी सफ़वी साहब (खानका़हे सफ़विया) ने सफीपुर, उन्नाव के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मिस्टर नवीन चन्द्रा से मुलाकात की और हमारे पैग़म्बर मोहम्मद ﷺ की गुस्ताखी करने वाले रामगिरी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।
(संवाददाता:- मो० उबैद)
खानका़हे सफ़विया इस तरह के अपमानजनक भाषण और नफरत फैलाने वाले रामगिरि पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है।
क्या है पूरा मामला:
कुछ दिन पहले रामगिरी महाराज को नासिक जिले के सिन्नर तहसील में पंचाले गांव में प्रवचन के लिए बुलाया गया था. उस वक्त उन्होंने जो विवादास्पद बयान दिया था, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
आरोप है कि रामगिरि महाराज ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। इससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।