आज़म खान को हेट स्पीच मामले में DM की खुली पोल।

आज़म खान को जिस हेट स्पीच मामले में 3 साल की सज़ा सुना विधानसभा की सदस्यता छीनी गई थी शिकायतकर्ता अनिल चौहान ने उस शिकायत को वापस ले लिया है,चौहान ने कोर्ट में बताया कि "मैंने DM आंजनेय सिंह के दबाव में शिक़ायत की थी"


संवाददाता:-मो०उबैद

2 दिन पहले ही आज़म खान सज़ा मामले में अदालत ने बरी किया था लेकिन अब शिकायतकर्ता ने भी अपने ज़मीर और शासन प्रशासन की पोल खोल दी है,लेकिन अब फ़िर सवाल उठता है कि जिस फ़र्ज़ी केस में सज़ा सुनाने के बाद आज़म खान की विधानसभा की सदस्यता छीनी गई थी क्या वह लौटाई जायेगी?DM आंजनेय सिंह और शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है?

Comments