कानपुर नगर- रंगरेज फाउंडेशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में जिला कमेटी का गठन किया गया।
संवाददाता:- मो० उबैद
आज कानपुर के बेकनगंज रेडीमेड मार्केट में स्वागत समारोह रखा गया जिसमें रंगरेज राष्ट्रीय सरपरस्त (हाजी मुनीर) कानपुर पहुंचे उनके पदाधिकारी मौजूद रहे ( हाफिज अख्तर), राष्ट्रीय प्रवक्ता (कफील अहमद), राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष( मोहम्मद रफीक), राष्ट्रीय संगठन मंत्री( हाजी रईस साबरी), प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश (नईम), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ( मोहम्मद शरीफ ), प्रदेश प्रचार मंत्री
कानपुर कमेटी में गठित करें गए पदाधिकारी-
(हाजी मोहम्मद परवेज उर्फ पप्पू), जिला अध्यक्ष कानपुर नगर (एजाज चिश्ती), जिला महासचिव( शाहनवाज), जिला उपाध्यक्ष (मोहम्मद यासीन), उप महासचिव (मोहम्मद खादिम / नानू), संगठन मंत्री जिला कमेटी,सरपरस्त (हाजी मोहम्मद सलीस), रंगरेज प्रदेश सरपरस्त उत्तर प्रदेश रंगरेज फाउंडेशन ऑफ इंडिया (मो० आकिल अली) बनाए गए।