कानपुर_हाजी वसी के बाद अब साथी सईद कर रहा हैं मलिन बस्ती में अवैध निर्माण

कानपुर- परेड अमीनगंज हाते में अवैध तरीके से 6 मंजिला भारी इमारत मलिन बस्ती में बनाई जा रही है।



संवाददाता:-आसिफ
बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 95/91 हाता अमीनगंज परेड में अवैध तरीके से 6 मंजिला भारी इमारत बनाई जा रही है कई दिनों पहले केडीए की तरफ से 105 मलिन बस्ती चिन्हित किए गए थे की यहां पर कोई अवैध निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा अगर जो करेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रार्थना पत्र निकला था मगर बिल्डर सईद को इसका नहीं है डर। या फिर कहें कि केडीए के जोन 1 अधिकारियों को इसकी नही है भनक या फिर अधिकारियों का पूरा संरक्षक प्राप्त हैं। जभी तो भारी इमारत तनी। 

सूत्रों की माने तो कानपुर हिंसा आरोपी बिल्डर हाजी वसी का साथी सईद बताया जा रहा है।

अब क्या ये काम हाजी वसी ने जेल जाने के बाद साथियों के हाथ में छोड़ दिया है क्या??

केडीए वी.सी की तमाम चेतावनी को अनदेखा कर रहे हैं बिल्डर 





Comments