कानपुर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का कानपुर दौरा कानपुर से लगातार मिल रही वक़्फ़ की संपत्तियों पर नाजायज कब्जे व अवैध इमारतें बन जाने की शिकायतों को
देखते हुए सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी आज पहुंचे कानपुर जहां ग्वालटोली मकबरा में शूटर गंज मस्जिद के मुतावल्ली हसनैन असगर ,ऐमन रिजवी ,इब्ने हसन जैदी, काशिफ नकवी ने किया भव्य स्वागत उसके बाद चेयरमैन अली जैदी शूटर गंज की मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वहां निरीक्षण करने के बाद नवाबगंज बड़ी कर्बला का किया निरीक्षण बोले जो भी वक़्फ़ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए गए हैं या कब्रिस्तानो की जमीनों पर कब्जे कर लिए गए हैं उन्हें कानूनी कार्यवाही करके जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा और जो अवैध इमारतें वक़्फ़ बोर्ड की बगैर परमिशन के बन गई है उनको पहले नोटिस दिया जाएगा उसके बाद सर्किल रेट के हिसाब से उन से किराया भी वसूला जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि लखनऊ की तर्ज पर कानपुर में भी वक्फ की जमीन चिन्हित की जा रही है इस पर अस्पताल या कॉलेज बनाया जाएगा।।
मुख्य रूप से मोहम्मद मुशीर राईनी मोहम्मद अहमद मोहम्मद मोनिश सखावत अली सरताज अहमद सैयद कासिम अब्बास रिजवी ,मुंतज़िर,अनवर ज़ैदी,चिंटू, काशिफ नकवी, ऐमन रिजवी आदि शामिल रहे